उत्तराखंड: जंगल में शहद निकालने गए युवकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, एक की मौत
उत्तराखंड के रुद्रपुर में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल में शहद निकलने गए चार युवकों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान तीन युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि एक युवक गम्भीर होने पर मौके पर ही बेसुध हो गया। सूचना के बाद परिजन उसे जंगल से उठाकर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

 शुक्रवार को दिनेशपुर के जयनगर वार्ड नम्बर-तीन निवासी राजेंद्र प्रसाद, सलीम, हीरालाल व प्रीतम सिंह टांडा जंगल में मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकलने के लिए गए थे। पेड़ पर शहद का छत्ता काटने के लिए राजेंद्र चढ़ गया। जबकि तीन युवक नीचे खड़े थे।

इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने राजेंद्र व तीनों युवकों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों का हमला करते ही सलीम, हीरालाल व प्रीतम सिंह भागकर घर आ गए लेकिन राजेंद्र पड़े से नीचे उतरते ही बेसुध हो गया।


अस्पताल में तोड़ा दम



उक्त तीन युवकों ने घर पहुंचकर राजेंद्र के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पंतनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने शव का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रख दिया। बताया कि शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया मृतक मूलरुप से देवरिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला है, जो दिनेशपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था। मृतक के दो बेटे व तीन बेटियां हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।